नैनीताल कोटाबाग के वन दरोगा की दोनों किडनियां हो गई थी खराब, पत्नी ने दिया साथ
हल्द्वानी। आज करवाचौथ है। हर कोई विवाहिता पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती है। व्रत रखती है। लेकिन कोटाबाग
गिनती गांव की सरिता ने पति की जिंदगी बचाने के लिए अपनी किडनी दान कर मिसाल पेश की है।
सरिता डांगी के पति संतोष कुमार डांगी रामनगर वन प्रभाग में वन दरोगा हैं। 2020 में अचानक संतोष की तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। चिकित्सकों ने सरिता को किसी अन्य व्यक्ति की किडनी ट्रांसप्लांट करने का सुझाव दिया। सरिता ने पति की जान बचाने की ठानी और खुद ही पति के लिए किडनी देने का फैसला किया। सरिता ने 2023 में दिल्ली के एक अस्पताल में अपनी किडनी देकर पति की जान बचाई। अब सरिता के पति पूरी तरह स्वस्थ हैं।
करवाचौथ पर मिसाल: पत्नी ने पति को किडनी देकर बचाई जान
By
Posted on