नई दिल्ली
बकरीद और वीकेंड पर भीड़ नियंत्रण: काठगोदाम से लौटाए गए 800 से अधिक दोपहिया पर्यटक, नैनीताल और कैंची धाम में भीषण जाम
हल्द्वानी। कुमाऊं क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बकरीद और वीकेंड के कारण उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने काठगोदाम से आगे दोपहिया पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी है। नतीजतन, बीते दो दिनों में नैनीताल, मुक्तेश्वर, कैंची धाम और अल्मोड़ा समेत कई हिल स्टेशनों की ओर जाने वाले 800 से अधिक बाइक सवार पर्यटकों को काठगोदाम से ही वापस लौटना पड़ा।
छुट्टियों और बकरीद के मौके पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत नेपाल से भारी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने छह से आठ जून तक किसी भी दोपहिया सवार पर्यटक को काठगोदाम से आगे न जाने देने का सख्त निर्देश जारी किया है। पुलिस का कहना है कि हिल स्टेशनों में लगातार बढ़ रही भीड़ और जाम की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
नैनीताल में वाहनों की लंबी कतारें, पर्यटन कारोबार में उछाल
नैनीताल में इस सप्ताह पर्यटन सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि बीते सप्ताह जहां रोजाना 8 से 10 हजार पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे थे, वहीं इस सप्ताह यह संख्या 12 से 15 हजार तक पहुंच गई है। शहर में दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और जाम से हालात बिगड़ गए।
कैंची धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब
भवाली स्थित कैंची धाम में भी शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 5 बजे से ही बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लग गई थी। निगलाट से कैंची धाम और रातिघाट तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। कांग्रेस नेता भुवन तिवारी ने बताया कि शनिवार को करीब 20 हजार श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे।
व्लॉगिंग का बढ़ता क्रेज
पर्यटक स्थलों पर बाइक से आने वाले अधिकतर पर्यटक व्लॉगिंग करते हुए देखे गए। वे पहाड़ों की खूबसूरत वादियों को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर रहे हैं, जिससे अन्य लोग भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं।
पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और निर्धारित वाहनों का ही प्रयोग करें ताकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
