चमोली/उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/टिहरी/पौड़ी
बडियारगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: धार्मिक अनुष्ठान से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत
श्रीनगर। कीर्तिनगर-बडियारगढ़ मोटरमार्ग पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जान चली गई। चंडीगढ़ से धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने बडियारगढ़ आए श्रद्धालु कार दुर्घटना का शिकार हो गए। कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 40 मीटर नीचे एक घर की छत पर जा गिरी और फिर खेत में जा पहुंची।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब कार बडियारगढ़ से मालगड्डी तल्ला की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के चलते कार चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन सड़क से नीचे गिरते हुए पहले एक घर की छत पर और फिर खेत में जा पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
घटना में जान गंवाने वालों की पहचान 68 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी दिगोली मालगड्डी, 70 वर्षीय धर्म सिंह असवाल पुत्र पीतांबर असवाल, 65 वर्षीय कर्ण सिंह पंवार पुत्र राम सिंह, और 65 वर्षीय राजेंद्र सिंह पंवार पुत्र जीत सिंह पंवार निवासी मालगड्डी के रूप में हुई है।
घायलों को ग्रामीणों की मदद से श्रीकोट स्थित बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक और व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर वाहन का अनियंत्रित होना दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। गांव में शोक की लहर है।
