अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
अभिभावकों और बच्चों ने एक साथ मनाई होली, स्कूल बना सांस्कृतिक केंद्र
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जनपद के विकासखंड कनालीछीना स्थित जूनियर हाई स्कूल कमतोली में होली का रंगारंग आयोजन हुआ। इस अनूठी पहल में अभिभावकों, बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर पारंपरिक और सांस्कृतिक रूप से होली का शुभारंभ किया।
विद्यालय में संचालित यूथ एवं इको क्लब के तत्वावधान और नवयुवक मंगल दल के सहयोग से आमलकी एकादशी के अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महिलाओं ने विद्यालय की सांस्कृतिक वाटिका में स्थित आंवला वृक्ष का पूजन किया। प्रधानाध्यापक श्रीमती लीला धामी, सरोज भट्ट और पार्वती देवी ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा कर होली महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस दौरान उत्तर पथ साय ई रिसोर्स पर्सन ने बालिका शिक्षा और अधिकारों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विचार साझा किए। विद्यालय के शिक्षक एवं संस्कृति कर्मी डॉ. सी.बी. जोशी ने होली गीतों की विशेषता, शास्त्रीय पक्ष और सामाजिक महत्व पर चर्चा की। कैप्टन जे.सी. भट्ट ने इस पहल को जारी रखने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में संस्कार विकसित करेंगे।
मुंबई से आए प्रकाश भट्ट ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में बच्चों को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष किशोर भट्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
होली उत्सव में विजय लक्ष्मी देवी, कमला देवी, निर्मल पंत, पुष्पा पंत, नरेश चंद्र, रेनू देवी और दमयंती देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय में हर वर्ष एकादशी के दिन से होली महोत्सव की शुरुआत करने का संकल्प लिया गया, जिससे बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता बढ़े।
