हरिद्वार- डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 100 से अधिक पर कर गया है डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर निगम और नगर पंचायत अभियान चलाकर घरों में डेंगू के लव को नष्ट करने का काम कर रही है।
डेंगू से बचाव को लेकर चलाया जनजागरूकता अभियान
नगर निगम के वार्ड नंबर 26 में स्थानीय पार्षद के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू की रोकथाम और बचाव के लिए अभियान चलाया। पार्षद शुभम मैन्दोला के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों के घरों में डेंगू का लार्वा मिला। लार्वा को नष्ट करके लोगों को जागरूक किया गया। सीएमओ डॉ. मनीष दत्त ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है। घरों में पनप रहे डेंगू के लार्वे को नष्ट किया जा रहा है। साथ ही लोगों को लार्वा न पनपने देने के लिए कुछ जरूरी सुझाव भी दिए जा रहे हैं। जिससे लोग डेंगू से सुरक्षित रह सकें। डेंगू से पीड़ित लोगों का नियमित रूप से उपचार चल रहा है। सभी को साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। पार्षद शुभम मैन्दोला ने कहा कि डेंगू को कम करने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। सभी को जागरुक होकर डेंगू से निजात पानी होगी इसके लिए सभी अपने घरों के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें घरों में रखे गमले और अन्य स्थानों पर कहीं भी अपनी जमा ना होने दें। नियमित रूप से इस पर ध्यान देते हुए साफ सफाई का विशेष तौर पर ख्याल रखें। इस दौरान सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरुनाम सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा, सेनेटरी इंस्पेक्टर अर्जुन चौधरी, छवि पंत, मनोज कुमार, उषा बिष्ट, सुनीता कश्यप, ममता वर्मा अभियान में शामिल रहे।