चंपावत का मामला, पुलिस ने 3.17 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया
चम्पावत। पाटी थाना पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने 3.17 किलोग्राम चरस के साथ एक कैंसर मरीज को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह 2016 से कैंसर से पीड़ित है। इलाज कराने के लिए पैसा न होने के कारण उसने चरस की तस्करी शुरू कर दी।
एसपी देवेंद्र पींचा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि सोमवार रात पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त चेकिंग के दौरान ग्राम चकड़यिा, पाटी निवासी दीवान गिरी से 3.17 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी गांव के ही एक व्यक्ति से चरस खरीदकर हल्द्वानी ले जाने की फिराक में था। उन्होंने बताया कि आरोपी को चरस देने वाला ढोलीगांव का रहने वाला है। बताया कि सरगना पर भी पुलिस की निगाह हैं। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आठ साल से कैंसर का मरीज है। पुलिस टीम में एसओ देवनाथ गोस्वामी, एसओजी के ललित पांडे आदि शामिल रहे।
कैंसर के इलाज के लिए पैसे नहीं हुए तो मरीज ने शुरू की चरस की तस्करी
By
Posted on