देहरादून
कालसी में पटवारी दो हजार की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगलने की कोशिश भी नाकाम
कालसी। कालसी तहसील में तैनात पटवारी गुलशन हैदर को विजिलेंस टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वह मूल निवासी और जाति प्रमाण पत्र बनाने के एवज में यह घूस मांग रहा था। पकड़े जाने पर पटवारी ने रकम निगलने की कोशिश भी की, लेकिन टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
विजिलेंस निदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसके चचेरे भाइयों ने मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया। जब उसने कालसी तहसील में तैनात पटवारी गुलशन हैदर से फोन पर संपर्क किया तो उसने दस्तावेजों की फोटो आईडी के साथ दो हजार रुपये की मांग की और सोमवार को तहसील बुलाया।
शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम ने योजना बनाकर तहसील परिसर में दबिश दी और एक निजी कमरे में पटवारी को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद गुलशन हैदर ने रिश्वत की रकम निगलने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उससे पैसे बरामद कर लिए।
आरोपी गुलशन हैदर मूल रूप से हरिपुर, कालसी का रहने वाला है। विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।
