हल्द्वानी
हल्द्वानी: दमुवाढूंगा के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, सीमांकन का कार्य शुरू
हल्द्वानी। वर्षों से मालिकाना हक की जंग लड़ रहे दमुवाढूंगा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। प्रशासन ने यहां मालिकाना हक दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए सीमांकन कार्य शुरू कर दिया है। इस दौरान प्रथम पिलरबंदी में विधायक बंशीधर भगत, महापौर गजराज बिष्ट, पूर्व मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला और स्थानीय पार्षद मौजूद रहे।
राजस्व विभाग की टीम ने सर्वे बिंदुओं की पहचान कर पिलर स्थापित किए ताकि भूमि रिकॉर्ड का सटीक और व्यवस्थित अभिलेख तैयार हो सके। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह और तहसीलदार कुलदीप पांडेय ने मौके पर जाकर कार्य का जायजा लिया। अफसरों ने स्पष्ट किया कि सीमांकन त्रुटिरहित और शीघ्र पूरा किया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सर्वे डीजीपीएस सिस्टम से होगा और इसमें वन विभाग भी शामिल रहेगा।
महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि चुनाव के दौरान दमुवाढूंगा को मालिकाना हक दिलाने का वादा किया गया था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा इस मुद्दे को लेकर शुरू से गंभीर रही है। इसके अलावा, जल्द ही एक कार्यालय खोला जाएगा जहां स्थानीय लोग सर्वे से जुड़ी शिकायत दर्ज कर सकेंगे और उनका निराकरण भी होगा।
दमुवाढूंगा क्षेत्र नगर निगम के तीन वार्डों में फैला हुआ है और यहां करीब 40 हजार की आबादी निवास करती है। लंबे समय से भूमि विवाद और मालिकाना हक को लेकर संघर्ष कर रहे लोगों के लिए यह कदम उम्मीद की किरण लेकर आया है। सर्वे पूरा होने के बाद यहां के लोगों को मालिकाना हक मिलने का रास्ता आसान हो जाएगा और वे अपने मकानों व जमीनों पर कानूनी अधिकार प्राप्त कर सकेंगे।
