Connect with us

हल्द्वानी

समाजसेवियों ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई दिवाली

Published

on

नैनीताल/हल्द्वानी: दिवाली के पावन पर्व पर नैनीताल और हल्द्वानी के समाजसेवियों ने दिव्यांग बच्चों के जीवन में खुशियां भर दी हैं। 31 अक्टूबर, 2024 को देवालय दर्पण संस्था में आयोजित एक कार्यक्रम में इन बच्चों के लिए दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
समाजसेवियों ने दान किए जरूरी सामान:
इस कार्यक्रम में हेमंत गोनिया, कमल मेहरा, कमल स्वीट्स, संतोष बल्टीया, अमित रस्तोगी, हरिश्चंद्र जोशी, श्रीमती पूजा मेहरा, श्रीमान अशोक कटारिया, लिबास रेडीमेड के श्रीमान दिनेश पगती, श्रीमान प्रदीप बिष्ट, चंद्रशेखर भट्ट, डॉ. मोहन सती, श्रीमती गायत्री मेहरा, डॉक्टर बृजेश बिष्ट (साईं हॉस्पिटल), संजय जयसवाल (राज मेडिकोज), डी एस नेगी, श्रीमती खष्टी बिष्ट, श्रीमती नीमा बिष्ट, योगेश बिष्ट, चेतन बल्टीया, मयंक शर्मा और इंजीनियर दिनेश सिंह जैसे कई समाजसेवियों ने 20 दिव्यांग बच्चों के लिए आवश्यक सामान दान किया। दान किए गए सामान में ट्रैकसूट, मिठाई, पटाखे, दो महीने का राशन (आटा, दाल, चावल, चीनी, चाय पत्ती, सब्जी), मोमबत्ती, दीये, माता का एपड, साबुन, कोलगेट, तेल, रिफाइंड ऑयल, अंडरवियर, अंदर की शर्ट, रुमाल, चिप्स, बिस्कुट, चॉकलेट, फ्रूटी, गजक और तरह-तरह की मिठाईयां शामिल हैं। इसके अलावा, संस्था के अध्यक्ष रोहित जोशी को 2100 रुपये नगद भी दिए गए।
हेमंत गोनिया की पहल:
यह सब हेमंत गोनिया और उनके परिवार की पहल पर हो रहा है। वे लगातार दानदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और दिव्यांग बच्चों के लिए आवश्यक सामान एकत्रित कर रहे हैं।
समाज सेवा का संदेश:
समाजसेवी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दिव्यांग बच्चों के साथ दिवाली मनाना ही सच्ची मानवता है। वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे भी इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें। आप पैसे या सामान दान करके इन बच्चों की मदद कर सकते हैं।
संपर्क:
अगर आप भी इन बच्चों की मदद करना चाहते हैं तो आप हेमंत गोनिया के मोबाइल नंबर 98972 13226 या Google नंबर 95 280 96 854 पर संपर्क कर सकते हैं।
हर वर्ष मनाते हैं दिवाली:
यह समाजसेवी हर वर्ष दिव्यांग बच्चों, वृद्धों और आश्रमों में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर दिवाली मनाते हैं। वे उन जगहों पर जाते हैं जहां सरकार से पर्याप्त मदद नहीं मिलती।
आप भी बनें इस पुनीत कार्य का हिस्सा:
आप भी इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देकर इन दिव्यांग बच्चों के जीवन में खुशियां भर सकते हैं। इस मैसेज को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें।

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860