विश्व गौरैया दिवस” पर रुद्र वेलफेयर सोसायटी ने कराया आयोजन
हल्द्वानी। विश्व गौरैया दिवस” पर रुद्र वेलफेयर सोसायटी, तल्ली हल्द्वानी के द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 को “गौरैया पक्षी” के संरक्षण हेतु एक गोष्ठी का आयोजन प्रशिक्षण संस्थान (FTI), हलद्वानी के सभागार में किया गया।
गोष्टी को मुख्य अतिथि श्री मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला जी, मदन सिंह बिष्ट वन क्षेत्राधिकारी, स्पेरोमैन गोविन्द सिंह किरौला ने संबोधित कर गौरैया पक्षी की समाज में उपयोगिता बताई।
रुद्र वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक श्री गुलाब सिंह नेगी ने स्लाइड के माध्यम से इस घरेलू चिड़िया को बचाने के उपाय बताए।
इस गोष्ठी में रुद्र सोसाइटी की सचिव श्रीमती निर्मला नेगी, प्रशिक्षु वनाधिकारी बैच के हेड अभिषेक सिंह समेत पुरे देश से आए 47 प्रशिक्षु, ब्रजेश जोशी, सुमन जोशी सुशीला तिवारी अस्पताल, हरेन्द्र सिंह गठाला (वरिष्ठ अनुसंधान सहायक ),पंकज प्रमोद जोशी पुलिस, देवेन्द्र सिंह बिष्ट कांट्रेक्टर, दिनेश लोशाली (हल्द्वानी ऑनलाइन संस्थापक) , पार्षद हेमंत/मोना शर्मा , महेन्द्र सिंह बिष्ट एडवोकेट, चन्दन सिंह नेगी आशिर्वाद गैस एजेंसी, पर्यावरण प्रेमी मनीष गोस्वामी, पर्यावरण प्रेमी हिमांशु मिश्रा, rtd जीवन सिंह चौहान एयर फोर्स, दिग्विजय खड़का, आदित्य बिष्ट, रेवती कांडपाल सफाई अभियान की ब्रांड एंबेसडर, ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल में कार्यरत पिंकी बिष्ट, प्रेमा जोशी, कविता कपकोटी, पूजा बिष्ट, सुचेता मौर्या, पक्षी प्रेमी आर पी जोशी, प्रमोद जोशी, समाज सेवी शैलेंद्र दुमका, प्रतीक दुमका, खुशी दुमका, अध्यापक सुरेश चंद्र भट्ट, विपिन जोशी (CWN के प्रधान संपादक ) आदि मौजूद रहे और मंच संचालन न्यूज 18 के प्रधान संवादाता शैलेंद्र सिंह नेगी जी ने किया ।
इस दौरान गौरैया संरक्षण के लिए दर्जनों कृत्रिम घर बाटे गए।