नैनीताल
नैनीताल में दो से अधिक असलहों पर रोक, लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू
नैनीताल। जिले में अब दो से अधिक असलहे रखना आसान नहीं होगा। प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि जिन लोगों के पास दो से ज्यादा असलहे हैं, उनके अतिरिक्त लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। इसके लिए जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को सूचना दे दी गई है और असलहे जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिले में करीब 9000 शस्त्र लाइसेंस धारक हैं, जिनमें से 39 लोग ऐसे पाए गए हैं जिनके पास दो से अधिक असलहे हैं। प्रशासन द्वारा इन 39 लोगों को चिह्नित किया गया, जिसमें से अब तक 32 लोगों ने अपने अतिरिक्त असलहे प्रशासन को सौंप दिए हैं। शेष सात लोगों को जल्द से जल्द असलहे जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
इस प्रक्रिया के तहत लाइसेंस धारकों से यह भी पूछा जा रहा है कि वे कौन से दो असलहे अपने पास रखना चाहते हैं और कौन से असलहों के लाइसेंस को रद्द कराना चाहते हैं। यह निर्णय पूरी तरह शस्त्रधारक की पसंद पर छोड़ा गया है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने शस्त्र अधिनियम में संशोधन करते हुए तय किया था कि एक व्यक्ति केवल दो असलहों के ही लाइसेंस रख सकता है। इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिले में यह कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन की इस सख्ती से शस्त्रधारकों में हलचल है, वहीं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में इसे अहम कदम माना जा रहा है।
