कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा, अलर्ट जारी
हल्द्वानी। प्रदेश में मानसून की बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कुमाऊँ और गढ़वाल के मैदानी ओ पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आज भी वर्षा जारी रहने का अनुमान जताया है। कुमाऊं में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका है।
उत्तराखंड में रविवार सुबह से ही ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलधार वर्षा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुककर वर्षा होती रही। कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई। पर्वतीय क्षेत्राें में कई स्थानों पर सड़क मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध होते रहे। इधर, दून में शहरी क्षेत्र में हल्का जल भराव रहा, लेकिन कहीं किसी नुकसान की सूचना नहीं है। नदी नाले उफान पर हैं।
• हरिद्वार के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना एसईओसी/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर तत्काल देने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
• सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलाधिकारी हरिद्वार को वर्षा के कारण नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
• देहरादून में हल्की बारिश जारी।
• कोटद्वार में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है। एनएच पर यातायात सुचारू है। कोटद्वार-पुलिंडा-रामड़ी मोटर मार्ग बंद है। बारिश से अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
• चमोली में बदरीनाथ हाईवे सुचारू है। यात्रा जारी है। रात्रि से बारिश जारी है।
• पौड़ी में बारिश हो रही है। मुख्य मार्ग खुले हैं।
• टिहरी में बीती रात से जारी वर्षा शनिवार सुबह थमी। जिले में 10 लिंक रोड बंद हैं।
• रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ से लेकर सभी तहसीलों में हल्की बारिश रात्रि से जारी है। केदारनाथ की यात्रा तरसाली में गौरीकुंड हाईवे पर बोल्डर आने से फिलहाल अवरूद्ध है। यात्रियों को रोका गया है। हालांकि केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा यात्रा सुचारू है।
• मसूरी में शनिवार सुबह से लगातार बारिश जारी है। यहां तापमान 17 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।
• जनपद उत्तरकाशी में शनिवार शाम से वर्षा हो रही है। वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदरकोट के पास शनिवार देर शाम को अवरुद्ध हुआ। जिसके कारण वाहनों की आवाजाही और कांवड़ यात्रीगण की आवाजाही बंद रही। रविवार की सुबह सीमा सड़क संगठन की टीम ने बंदरकोट के पास फिलहाल राजमार्ग को सुचारू कर दिया है। लेकिन बंदरकोट के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने और पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।
• देहरादून में मौसम खराब बना हुआ है। बादल छाए हुए हैं।