पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस, छोटे बेटे की शादी के लिए रखा जेवर भी ले उड़े
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों ने इलाज के लिए दिल्ली गए रिटायर्ड लिपिक के बंद घर के ताले तोड़ दिए। चोर घर से लाखों के जेवर, नकदी ले गए। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को सीसीटीवी में आरोपी दिखाई दिए हैं।
कुसुमखेड़ा, हनुमान मंदिर के पास कार्तिकेय कॉलोनी निवासी मोहन सिंह सूर्या लिपिक पद से सेवानिवृत्त हैं। उनका बेटा नितिन सूर्या नैनीताल हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। वह नैनीताल में ही रहते हैं। हल्द्वानी में माता-पिता व भाई-भाभी रहते हैं। नितिन ने बताया कि उनके पिता चार दिन पहले अपना इलाज कराने भाई-भाभी के साथ दिल्ली चले गए। सोमवार रात चोरों ने चैनल को टेड़ा किया और बंद घर के अंदर घुस गए। चोरों ने सभी कमरों को आराम से खंगाला। इसके बाद जेवर, नगदी सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर का चैनल टूटा देखा। पड़ोसियों ने पुलिस और परिवार के सदस्यों को सूचना दी। नितिन ने बताया कि करीब 20 लाख से अधिक के जेवर और नकदी गायब हैं। कहा कि परिवार के आने के बाद ही जेवर और नकदी का पता चलेगा। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को पड़ोसियों के घरों में लगे कैमरों में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कुछ साल पहले मोहन सिंह सूर्या के बड़े बेटे सौरभ सूर्या की शादी हुई है। सौरभ की पत्नी और मां का लाखों का जेवर घर में पड़ा हुआ था। वहीं परिवार छोटे बेटे नितिन की शादी की तैयारी कर रहा है। इसलिए पहले से ही परिवार में आने वाली बहू के लिए कई जेवर बनाकर रख लिए थे। आरोप है कि चोर सारा जेवर ले गए हैं।
हल्द्वानी में रिटायर्ड कर्मी इलाज के लिए गए थे दिल्ली, चोरों ने साफ किया घर
By
Posted on