देहरादून
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: तोताघाटी में पिकअप खाई में गिरी, देहरादून के 3 युवकों की मौत से मातम
ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर तोताघाटी के पास एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में देहरादून के 3 युवकों की मौके पर मौत। जानें पूरी घटना और रेस्क्यू ऑपरेशन की डिटेल्स।
ऋषिकेश। सोमवार शाम ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हृदय विदारक हादसा हुआ। देवप्रयाग के पास तोताघाटी क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में वाहन में सवार देहरादून के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहन सिंह (25), वाहन मालिक प्रवीण राठौर (25) और ताराचंद्र (24) के रूप में हुई है। यह खबर सुनते ही देहरादून में उनके परिवारों में मातम छा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक 25 अक्तूबर की रात देहरादून के कुआंवाला स्थित एशियन पेंट्स के गोदाम से पेंट और पुट्टी का सामान लेकर गोपेश्वर के लिए निकले थे। उन्हें 26 अक्टूबर की सुबह गंतव्य तक पहुंचना था। जब वे नहीं पहुंचे और फोन भी बंद आने लगे, तब परिजनों ने सोमवार सुबह बछेलीखाल पुलिस चौकी में गुमशुदगी की सूचना दी। मोहन सिंह की मां बबली कौर ने बेटे की अंतिम लोकेशन साकनीधार के पास बताई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस चौकी बछेलीखाल के प्रभारी एसआई दीपक लिंगवाल फौरन फोर्स के साथ तलाश में निकले। लालतप्पड़ चौकी से मिली अंतिम लोकेशन के आधार पर टीम कोड़ियाला की तरफ बढ़ी। इस दौरान तोता घाटी के पास सड़क पर दो पैराफिट टूटे हुए मिले। नीचे खाई में देखने पर पेंट और पुट्टी का सामान बिखरा हुआ मिला, जिससे हादसे की आशंका हुई। करीब 250 मीटर नीचे खाई में पिकअप वाहन के हिस्से-पुर्जे दिखाई दिए।
इसके तुरंत बाद एसडीआरएफ (SDRF) टीम को व्यासी से मौके पर बुलाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद टीम ने खाई से तीनों युवकों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने पुष्टि की है कि ये शव उन्हीं लापता युवकों के हैं। पुलिस द्वारा शवों का पंचनामा कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। पहाड़ी रास्तों पर तेज रफ्तार और अत्यधिक सामान लादना इस तरह के भीषण दुर्घटनाओं का कारण बनता है।
