नई दिल्ली
जागेश्वर धाम में 21 करोड़ की रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना को मंजूरी, गंगा पर सिंगटाली पुल भी स्वीकृत
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जागेश्वर धाम के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यों को मंजूरी दे दी है। यह कार्य 2119.27 लाख रुपए (लगभग 21 करोड़ रुपये) की लागत से किए जाएंगे। सोमवार को सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में हुई व्यय समिति की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्यों को जल्द प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत नदी क्षेत्र, मंदिर परिसर और उसके चारों ओर पर्यटन से जुड़ी बेहतर सुविधाएं विकसित की जाएं ताकि श्रद्धालु और पर्यटक दोनों को बेहतर अनुभव मिल सके।
बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पौड़ी गढ़वाल जिले के कौडियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग पर गंगा नदी के ऊपर 150 मीटर लंबे सिंगटाली पुल के निर्माण को भी स्वीकृति दे दी गई। इस पुल की लागत 5712.55 लाख रुपए निर्धारित की गई है। मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग को संबंधित पक्षों से समन्वय कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, अपर सचिव लोक निर्माण विभाग विनीत कुमार, निदेशक वित्त जगत सिंह चौहान और प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इन परियोजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड में पर्यटन ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
