रुद्रपुर। लगातार पुलिस की चौकसी के बावजूद नशे के कारोबार में रोक नहीं लग पा रही, एक बार फिर बाजार चौकी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि एक जनवरी की रात को बाजार चौकी प्रभारी संदीप सिंह और एएनटीएफ की टीम संयुक्त चेकिंग कर रही थी।
सिब्बल सिनेमा के सामने खाली पड़े मैदान में दो सगे भाई मोहम्मद्दीन उर्फ मामू उर्फ मुल्लाजी मुरादाबाद वाले निवासी सुभाष कॉलोनी और नन्हें उर्फ घसीटा निवासी सुभाष कॉलोनी कुछ युवकों को नशीले इंजेक्शन बेच रहे थे।
जैसे ही दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखा तो वह भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया और तलाशी लेने पर 177 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों को बरामद किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मुरादाबाद से नशीले इंजेक्शनों को सीमावर्ती इलाकों तक मंगवाते हैं और उसे महंगे दामों पर आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।