हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में आज स्व. सुरेन्द्र नागर की स्मृति सामान्य ज्ञान प्रयोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 242 बच्चों ने हिस्सा लिया।
रंगा रंग धार्मिक व संस्कृति कार्यक्रमों की जमकर धूम रही कलाकार की प्रस्तुतियां की दर्शकों ने जमकर सराहना की । आज मुख्य अतिथि के रूप में। झारखंड से आदरणीय हरेराम पांडे जी व हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदेश थे।
मुख्य रूप से अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता प्रदीप कक्कड़ पदम् पाल सन्नी कपूर हर्षवर्धन पाण्डे शिव कपूर राम रूप गुप्ता आनंद गुप्ता हैप्पी अटवाल हेमन्त साहू कौस्तुब नंद जोशी,सुरेंद्र बिष्ट, पार्षद मनोज मठपाल ,भुवन जोशी प्रीति आर्या मीमांशा आर्या रूपेंद्र नगर पवन नगर, आयुष नगर खुशी नागर, समेत तमाम लोग थे।
कार्यक्रम का संचालन हरिमोहन आरोड़ा ने किया।
मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू व रूपेंद्र नागर ने बताया कल 11 सितम्बर को डांडिया उत्सव सौजन्य से
हट गार्डन फैमिली रेस्ट्रोरेंट द्वारा आयोजित किया जायेगा जिसका
प्रवेश निशुल्क है। आकर्षण पुरस्कार दिये जायेगे।
झारखंड देवघर से आए आदरणीय हरेराम पांडे जी जिनके बारे में जितना भी कहा जाए कम है उनके कार्य ही ऐसे हैं, जो लोग पैदा होते ही बेटियों को अपने आप से अलग कर किसी झाड़ियां में ट्रेन की डिब्बे में जंगल में छोड़ जाते हैं ऐसे बच्चों के मसीहा बनते हैं हरे राम पांडे जी हां एक ऐसी शख्सियत देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानने लगी है जिन्हें कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर कर्मवीर योद्धा के रूप में हर कोई जानता है।
हल्द्वानी में स्व. सुरेन्द्र नागर की स्मृति सामान्य ज्ञान प्रयोगिता में 242 बच्चों ने हिस्सा लिया
By
Posted on