नैनीताल
कैंची धाम का 61वां स्थापना दिवस रविवार को, श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवाएं शुरू
नैनीताल। विश्व प्रसिद्ध नीम करौली बाबा के कैंची धाम का 61वां स्थापना दिवस रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर देशभर से श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन और परिवहन विभाग ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
धाम तक पहुंचने के लिए भवाली, भीमताल, खैरना और हल्द्वानी से रोडवेज, केमू बसों और टैक्सियों को शटल सेवा के रूप में चलाया जाएगा। इन सेवाओं का किराया और रूट अनुसार रंग कोड तय कर दिया गया है ताकि यात्रियों को पहचानने में सहूलियत हो।
परिवहन विभाग के अनुसार, शटल सेवाओं का संचालन शनिवार से ही शुरू कर दिया गया है। रविवार को स्थापना दिवस के दिन भवाली से धाम तक किसी भी निजी दोपहिया या चौपहिया वाहन को अनुमति नहीं होगी।
भवाली की नैनीबैंड-2 नैनीताल रोड, सैनिटोरियम पार्किंग और पेट्रोल पंप से शटल सेवाएं मिलेंगी। भीमताल में ब्लॉक पार्किंग, नैनीताल में तल्लीताल डांठ चौराहा से श्रद्धालु शटल सेवा ले सकेंगे। हल्द्वानी, काठगोदाम और गौलापार आईएसबीटी पार्किंग, रोडवेज स्टेशन, केमू स्टेशन से भी शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
अल्मोड़ा, खैरना, रानीखेत, बागेश्वर आदि क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को खैरना से कैंची धाम तक शटल सेवा दी जाएगी।प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और शटल सेवाओं का लाभ उठाकर सहयोग करें, ताकि स्थापना दिवस शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
