हल्द्वानी
समाजसेवियों ने बच्चों संग मनाया खुशियों का त्योहार
भीमताल। आज भीमताल ब्लॉक के आठ विद्यालयों में समाजसेवियों के एक समूह ने बच्चों के साथ खुशियों का त्योहार मनाया। हेमंत गोनिया, अमित रस्तोगी, वंश गोनिया और मुकेश बेलवाल ने मिलकर 205 बच्चों, अध्यापकों, भोजन माता और स्टाफ को मिठाई और बिस्कुट वितरित किए।
यह कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय खमारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनिया बोर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनिया मेहता, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिरोड़ी, आंगनबाड़ी ओखलदूंगा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पनिया मेहता, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओखलदूंगा और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढूंगा में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और तनाव से मुक्ति के लिए जागरूक किया गया। समाजसेवियों ने बच्चों को इन विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी और उन्हें एक बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी, सुमन त्रिपाठी, ललित बेलवाल, सुनीता भटनागर, शांति चंद, सुशीला परवाल, शशि बिष्ट, मंजू जोशी और ललित मोहन तिवारी ने समाजसेवियों के कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्थानीय लोगों ने भी समाजसेवियों को धन्यवाद दिया।
समाजसेवियों द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। उनका उद्देश्य बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना और उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है।
