धानाचूली(नैनीताल)। जिला पंचायत नैनीताल के तत्वाधान में क्षेत्र के बाजारों व कस्बो में डेंगू और मच्छर से बचाव के लिये छिड़काव कराया गया।
बृहस्पतिवार को निरीक्षक मोहन सिंह बिष्ट एवं कर संहर्ता इतीश के नेतृत्व में चाफी, मटियाल, धारी ,धानाचूली, बैंड, ऐडीधार, पहाड़पानी, चोरलेख, मोतियापाथर, धानारौली सहित कई स्थानों पर आम जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए डेंगू और मच्छर से फैलने वाली बीमारियों के बचाव के लिए छिड़काव कराया गया ।वहीं पूरे जिले में डेंगू से बचाव के लिए जिला पंचायत इस अभियान लगातार चल रही है। जिससे डेंगू फैलने से रोक लगेगी। वही जिला पंचायत के विभागीय अधिकारी ने बताया पूरे क्षेत्र में दो तीन दिन के भीतर दवा छिड़काव का कार्य पूरा कर लेगा।
जिपं ने कराया डेंगू से बचाव के लिए छिड़काव
By
Posted on