हल्द्वानी
हल्द्वानी बेस अस्पताल में 2 करोड़ की लागत से 9-बेड वाले अत्याधुनिक ICU का शुभारंभ!
हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में 9 बेड वाले नए ICU का शुभारंभ। जानें कैसे यह यूनिट सीमांत क्षेत्रों के गरीब और गंभीर मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगी।
हल्द्वानी। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत हुई। मेयर गजराज सिंह बिष्ट और जिलाधिकारी (DM) ललित मोहन रयाल ने मिलकर लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बने नए अत्याधुनिक आईसीयू (ICU) का उद्घाटन किया। इस नई यूनिट में कुल नौ बैड बनाए गए हैं, जो गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होंगे। इस कदम को नैनीताल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है।
सीमांत क्षेत्रों के मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
इस आईसीयू के शुरू होने से सबसे बड़ी राहत उन गरीब और गंभीर मरीजों को मिलेगी जो सीमांत और दूरदराज के क्षेत्रों से आते हैं। अब उन्हें गंभीर स्थिति में इलाज के लिए निजी अस्पतालों या ‘हायर सेंटर’ (बड़े शहरों) का रुख नहीं करना पड़ेगा। मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि यह शुरुआत आम जनता, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बड़ी राहत देगी। उन्होंने इस प्रयास के लिए प्रशासन की सराहना की।
24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि आईसीयू को 24 घंटे विशेषज्ञ निगरानी में संचालित किया जाएगा। इसके लिए अनुभवी डॉक्टर और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ तैनात किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरीश चंद्र पंत ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यूनिट में चार एनेस्थेटिक डॉक्टर, चार अनुभवी नर्सिंग स्टाफ, तीन सर्जन और तीन फिजिशियन रोटेशन के आधार पर तैनात रहेंगे। स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए एसटीएच (सुशीला तिवारी अस्पताल) से भी एक एनेस्थेटिक डॉक्टर और चार नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है।
उद्घाटन समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
आईसीयू के शुभारंभ के अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इनमें दर्जाधारी सुरेश भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट और पार्षद प्रेम बेलवाल जैसे नेता शामिल थे। सीएमओ डॉ. पंत ने आश्वस्त किया कि स्टाफ की तैनाती पूरी कर ली गई है और यह आईसीयू पूरी क्षमता के साथ तत्काल मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध है। यह नई सुविधा हल्द्वानी को एक बेहतर स्वास्थ्य केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
