अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पुलिस प्रशासन की शह पर ऋषिकेश के पत्रकार योगेश डिमरी पर सुनियोजित रूप से शराब माफियाओं के प्राण घातक हमले की कड़ी निंदा की है और सरकार से उनके हमलावरों तथा उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिस प्रशासन राजनीतिक नेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के ऐतिहासिक नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन के नेतृत्व में रहे पी सी तिवारी ने कहा यदि सरकार इस मामले में कोताही बरतेगी तो सरकार व नशे की तस्करों को इस राज्य में एक बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड, देश व दुनिया के अनुभवों से यह बात साबित है कि बिना पुलिस प्रशासन व राजनीतिक संरक्षण के कोई भी माफिया न पनप सकता है ना उनकी इतनी हैसियत होती है कि वह एक जुझारू पत्रकार पर हमला कर लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर सकें।
उपपा ने सरकार से योगेश डिमरी पर हमले के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने उन पर झूठे मुकदमे लगा कर तस्करों को मदद पहुंचने में लगे सरकारी तंत्र की निष्पक्ष जांच करने और उन्हें सजा दिलाने की पहल करने की भी मांग की है। उपपा ने उत्तराखंड की जनता से राज्य में शराब, भू खनन माफियाओं के बल पर राजनीति करने वाले तत्वों के खिलाफ एकजुटता से अभियान शुरू करने एवं योगेश डिमरी के परिवार को संरक्षण देने की अपील भी की है।
माफियाओं को संरक्षण देना बंद करो, पत्रकार योगेश डिमरी के दोषियों को गिरफ्तार करो : पीसी तिवारी
By
Posted on