हल्द्वानी। घर से परीक्षा देने स्कूल गया नौवीं कक्षा का छात्र देर शाम तक वापस नहीं लौटा, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर छात्र को गोरापड़ाव बाईपास के जंगल की ओर जाते देखा गया। देर रात खोजबीन के दौरान पुलिस और परिजनों को छात्र की स्कूटी और कॉपी-किताबें जंगल में जली हुई हालत में मिलीं। छात्र का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, जिससे परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है।
नामी कारोबारी का बेटा है लापता छात्र
टीपीनगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी वार्ड-56 निवासी प्रतिष्ठित कारोबारी योगेश मिश्रा का 15 वर्षीय बेटा यथार्थ मिश्रा शहर के नामी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है। इन दिनों उसकी परीक्षाएं चल रही हैं। गुरुवार को वह रोज की तरह घर से स्कूल के लिए निकला, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। जब काफी देर तक यथार्थ घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज में जंगल की ओर जाता दिखा छात्र
परिजनों को जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज निकलवाए, जिसमें छात्र गोरापड़ाव बाईपास के समीप जंगल की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस और परिजन देर रात जंगल में उसकी तलाश में निकले।
जली हालत में मिली स्कूटी और किताबें
जंगल में तलाश के दौरान पुलिस और परिजनों को छात्र की स्कूटी और कॉपी-किताबें जली हुई हालत में मिलीं, जिससे परिजनों का डर और बढ़ गया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
अभी तक कोई सुराग नहीं मिला
पुलिस ने मोबाइल और टॉर्च की रोशनी से देर रात तक जंगल में सघन सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस टीम हर संभावित जगह पर खोजबीन में जुटी हुई है। परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है और अनहोनी की आशंका से माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
