हल्द्वानी
ज्योलीकोट-अल्मोड़ा हाईवे पर सड़क हादसे में किशोर की मौत, तीन युवक घायल
नैनीताल। ज्योलीकोट-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेठिया पड़ाव के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक टैक्सी कार सामने चल रहे कैंटर से पीछे से जा टकराई।
जानकारी के अनुसार, कुरियागांव गेठिया निवासी लोकेश पतलिया टैक्सी चला रहे थे। कार में पंकज पतलिया, मानस और 16 वर्षीय गर्व बगड़वाल भी सवार थे। सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे जब वाहन गेठिया पड़ाव के पास पहुंचा, तो वह सामने चल रहे एक कैंटर से पीछे से भिड़ गया। कैंटर किसी अन्य वाहन को पास देने के लिए धीमी गति से चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि टैक्सी कार के ब्रेक फेल हो गए थे, जिससे यह हादसा हुआ।
राहगीरों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने गर्व बगड़वाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल मानस को ऋषिकेश स्थित एम्स रेफर किया गया है। लोकेश और पंकज पतलिया का उपचार हल्द्वानी के अस्पताल में चल रहा है।
एसओ रमेश बोरा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन के ब्रेक फेल होने की संभावना के मद्देनज़र जांच की जा रही है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है और मृतक गर्व के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
