देहरादून
होटल के कमरे में पंखे पर लटका मिला नेवी सेलर का शव
विकासनगर में एक होटल में बुक किया था कमरा
देहरादून। विकासनगर में एक होटल में नेवी में कार्यरत सेलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मूल रूप से पंजाब निवासी व्यक्ति के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है और स्वजन को सूचना दे दी है। स्वजन के आने के बाद ही पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।
इंडियन नेवी में सेलर के पद पर तैनात सौरव शर्मा (22) पुत्र प्रवीण कुमार निवासी महाराजपुर पोस्ट जरौली जिला गुरदासपुर (पंजाब) ने बीते शुक्रवार को होटल नीरज पैलेस चकराता रोड विकासनगर में कमरा बुक कराया। शुक्रवार सुबह 11 बजे वह होटल के कमरे में गया। उसके बाद से वह बाहर नहीं आया। शनिवार को होटल कर्मियों ने इसकी सूचना चौकी बाजार को दी। बताया कि होटल के कमरे में ठहरे व्यक्ति को आवाज देकर उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला।
कोतवाल संजय कुमार के निर्देश पर चौकी प्रभारी बाजार विवेक भंडारी मय पुलिस बल के होटल पहुंचे और होटल के कर्मचारियों की मदद से कमरे का दरवाजा खुलवाया। कमरे के अंदर सौरव पंखे पर बेडशीट का फंदा बनाकर लटके हुए थे। पुलिस ने होटल कर्मचारियों की मदद से उसे नीचे उतारा। पुलिस ने सौरभ के स्वजन को घटनाक्रम की सूचना दी।
चौकी प्रभारी बाजार के अनुसार, सौरव नेवी में नेवी नगर मुंबई में सेलर के पद पर तैनात था। वह यहां पर किस काम से आया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फोन पर स्वजन ने बताया कि सौरव की मुंबई की फ्लाइट थी, लेकिन वह विकासनगर में कैसे आ गया।
