भीमताल क्षेत्र का मामला, ग्रामीणों के रोष जताने पर निरीक्षण को पहुंची टीम तो हुआ खुलासा
नैनीताल। भीमताल के सरकारी स्कूल में एक अनोखा मामला सामने आया। यहां शिक्षक खुद तो छुट्टी में चला गया और अपनी जगह बालिका को तैनात कर गया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान व एसएमसी अध्यक्ष ने प्राथमिक विद्यालय कालागर भूमका का निरीक्षण किया। तैनात शिक्षक गायब मिला। उसके स्थान पर शिक्षक द्वारा रखी गई बालिका पढ़ाते हुए मिली। इसके बाद जब प्रधान ने मोबाइल फोन से गायब रहने का प्रधान ने कारण पूछा तो दोनों के बीच बहस भी हुई। पूरी घटना का वीडियो बना कर प्रधान ने वायरल कर दिया। भूमका के ग्राम प्रधान मुकेश चंद्र बौद्ध, एसएमसी अध्यक्ष प्रकाश चंद्र, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष गोपाल चंद्र, राकेश चंद्र ने विद्यालय का शनिवार को औचक निरीक्षण किया।
स्कूल में तैनात एक मात्र शिक्षक गायब मिला। स्कूल में 31 विद्यार्थी हैं। मामले की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान ने बताया कि शिक्षक केवलानंद भट्ट आठ मई से तीन दिन की छुट्टी में थे। लेकिन वह शनिवार तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए। इस संबंध में जब जन प्रतिनिधियों ने मोबाइल से शिक्षक से स्कूल न आने की जानकारी ली।
तब शिक्षक ने छह माह के लिए मेडिकल पर जाने की बात कही। प्रधान ने बताया कि निरीक्षण में शिक्षक के स्थान पर एक बालिका बच्चों को पढ़ाते हुए मिली। इस बालिका को तैनात शिक्षक ने 15 सौ रुपये में रखा है। स्कूल के बच्चों ने बताया कि गुरुजी कभी-कभी ही स्कूल आते हैं। ग्राम प्रधान मुकेश चंद्र बौद्ध ने मामले की जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी को दी। तैनात शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान ने पूरी घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
सरकारी स्कूल के मासाब ने बच्चों को पढ़ाने 1500 रुपये में छात्रा को रखा, खुद स्कूल से गायब
By
Posted on