ट्रेन के लोको पायलट के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर रायवाला और मोतीचूर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक मादा गुलदार ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में मादा गुलदार की मौत हो गई। ट्रेन के लोको पायलट के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
शनिवार को मोतीचूर रेंज के डांडा पूर्वी बीट में मोतीचूर-रायवाला के बीच हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार वर्षीय मादा गुलदार की मौत हो गई। सूचना पर वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक पर पड़े गुलदार के शव को मोतीचूर रेंज कार्यालय लाया गया।
राजाजी टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. राकेश नौटियाल और ऋषिकेश पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. अमित कुमार वर्मा ने गुलदार के शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन सलाहकार विक्रम सिंह तोमर और वन्यजीव प्रतिपालक हरीश नेगी की निगरानी में गुलदार के शव को जलाया गया। मोतीचूर रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
रायवाला और मोतीचूर के बीच ट्रेन की चपेट में आने से मादा गुलदार की मौत
By
Posted on