हल्द्वानी। हल्दूचौड़ श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर नित्यानंद पाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ में गौ माता हॉस्पिटल 20 जनवरी को भूमि पूजन होगा। इससे क्षेत्र में है उत्साह का माहौल है। बताते चलें कि श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर गौधाम ह ल्दुचौड़ उत्तराखंड की सबसे बड़ी गौशाला गौ सेवकों की सेवा भाव से सबसे बड़ी गौशाला बन चुकी है
गौ धामव्यवस्थापक परम श्रद्धेय रामेश्वर दास महाराज की प्रेरणा से चार गोवंश से प्रारंभ गौशाला आज उत्तराखंड की सबसे बड़ी गौशाला बन चुकी है इस दौरान रामेश्वर दास ने बताया की की गुरु महाराज श्री श्री 1008 नव योगेंद्र स्वामी महाराज के आशीर्वाद से गौ सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है गुरु महाराज की कृपा से ही आगे भी कार्य होंगे वहीं उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को कैबिनेट मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट जी के द्वारा गौ माता हॉस्पिटल का भूमि पूजन कार्यक्रम
विधिवत शुभारंभ होगा, इस दौरान हरि नाम संकीर्तन हवन यज्ञ, भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा आश्रम के व्यवस्थापक रामेश्वर दास जी ने बताया कि विश्व कल्याण के लिए निरंतर,
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे ! हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे !!
का जाप एवं भागवत कथा मूल पाठ का आयोजन निरंतर चल रहा है धर्म प्रेमी भक्तों एवं गौ भक्तों के समर्पण एवं त्याग से यह कार्य हो रहा है !उन्होंने समस्त गौ भक्तों से कहा कि गौ सेवा के लिए आगे आना होगा इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य गौ सेवक गोपीनाथ दास, नारद मुनि दास, कमलेश भट्ट, और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधान बी.डी. खोलिया समेत , तमाम गौ भक्त मौजूद थे!
हल्दूचौड़ में गौ माता हॉस्पिटल का 20 जनवरी को भूमि पूजन होगा
By
Posted on