ललित जोशी कूर्मांचल गौरव सम्मान 2024 से हुए सम्मानित
देहरादून। कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद केंद्र के होली मिलन कार्यक्रम में सर्वप्रथम सविता कपूर विधायक, ललित मोहन जोशी चेयरमैन सीआईएमएस ग्रुप ऑफ़ कालेज देहरादून द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आरंभ स्वामी वीर वीणा महाराज म्यूजिक एंड डांस अकादमी द्वारा गणेश और सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सिंह धर्मपत्नी समाजसेवी गीता धामी , विधायक सरिता कपूर , राज्य मंत्री कैलाश पंत की उपस्थिति ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के चेयरमैन ललित मोहन जोशी को नशा उन्मूलन के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य एवं प्रतिवर्ष 300 आर्थिक रूप से कमजोर योग्य छात्र छात्राओं को निशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु “कूर्मांचल गौरव सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया।
होली कार्यक्रम में कांडली शाखा के बच्चों द्वारा बहुत सुंदर नृत्य की प्रस्तुति “छोरी चंद्र ज्यादा ना शर्मा और” कुमाऊं मित्र मंडल रायपुर के बच्चों द्वारा मैशअप डांस प्रस्तुत किया गया। उसके बाद नत्थनपुर शाखा की महिलाओं द्वारा “मृगनयनी को यार नवल रसिया” बैठक होली गाई गई। धर्मपुर शाखा द्वारा “मोहन गिरधारी” और प्रेम नगर शाखा द्वारा ” होली खेले पशुपतिनाथ” होली गाई गई। लोक गायक हरदा ननोई के “ईथा जानू लेन लेंन उठा जानू लैन लेन”…… गीत का विमोचन भी हुआ साथ ही माजरा शाखा द्वारा “धीरे-धीरे मार कान्हा पिचकारी” और गढ़ी शाखा द्वारा “होली खेल रहे राजा दशरथ के वीर” होली गीतों की प्रस्तुति हुई इसी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए परिषद की वार्षिक पत्रिका घुघुति तथा कैलेंडर का विमोचन हुआ। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए इंदिरा नगर शाखा द्वारा “तू करले सोलह सिंगार राधिका तेरे अंगना होली आई रही” तथा हाथीबढ़कला शाखा द्वारा “सिलीगड़ी का पाला चाला” झोड़ा की प्रस्तुति की गई इसी के साथ सुप्रसिद्ध लोक गायक श्री गिरीश सनवाल पहाड़ी, गणेश कांडपाल और हरीश मेहरा हरदा ननोई के मधुर गीतों की प्रस्तुति के साथ उपस्थित पूरा जनसमूह नृत्य करने के लिए विवश हो गया। कार्यक्रम में आए गए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और जलपान के रूप में आलू के गुटके, ककड़ी का रायता और भांग की चटनी के साथ लस्सी और मट्ठा का लुत्फ उठाते हुए सभी ने कूर्माचल परिषद केंद्र की होली सामूहिक रूप से बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई। देहरादून के सभी क्षेत्र के कुमाऊनी लोग के साथ अन्य लोगों ने भी आकर होली मिलन कार्यक्रम को बहुत ही भाव बना दिया।कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव बबीता साह लोहानी ने किया।
कार्यक्रम में आर एस परिहार कमल रजवार,गोविंद पांडेय,गम्भीरसिंह रावत,,हरि सिंह बिष्ट,प्रेमा तिवारी,चंद्रशेखर पंत ,उत्तम अधिकारी,हरीश सनवाल,,सुनीता भंडारी,बी ,आर एस बिरोदिया,परमानंद जोशी,नवीन तिवारी,मन्जू देउपा, शर्मिष्ठा कफलिया ,हंसा धामी,भारती पांडेय,प्रेमलता बिष्ट,दामोधर कांडपाल,सुरेन्द्र सिंह बिष्ट,,ललित मनराल,वन्दना बिष्ट,मनमोहन ,,सन्तोष जोशी सहित 500 से अधिक लोग उपस्थित रहे।
कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद केंद्र ने आयोजित किया होली मिलन कार्यक्रम
By
Posted on