नाबालिग बेटा स्कूटी से भर रहा था फर्राटा, पुलिस ने परिजनों से वसूले चालान के 38 हजार
हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में दोपहिया वाहन दौड़ा रहे नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने परिजनों को फटकार लगाते हुए 38 हजार का चालान कर दिया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की पहल पर कुछ दिन पूर्व ही हरकी पैड़ी क्षेत्र में मोबाइल चौकी की शुरुआत की गई थी। हरकी पैड़ी चौकी लगातार मोबाइल चौकी से गश्त कर रही है। शुक्रवार शाम हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने चेकिंग के दौरान एक दोपहिया वाहन सवार को रोक लिया। सामने आया कि दोपहिया वाहन चालक नाबालिग है। पुलिस ने वाहन के कागजात मांगे तो किशोर कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस ने किशोर को वाहन देने पर परिजनों को मोबाइल फोन पर खरी खरी सुनाई। उसके बाद दोपहिया वाहन को सीज करते हुए 38 हजार का चालान कर दिया गया। चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने जानकारी दी।
इसलिए लगाया 38 हजार जुर्माना
मोटर यान अधिनियम के तहत नाबालिग के वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये जुर्माना निर्धारित है। नाबालिग के पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस था और ना ही वाहन से जुड़ा अन्य कोई दस्तावेज। इसलिए 38 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि जुर्माने की रकम नियमानुसार उस व्यक्ति से वसूली जाएगी, जिसके नाम पर वाहन होगा।
नाबालिग स्कूटी पर भर रहा था फर्राटा, पुलिस ने परिजनों से वसूल किए चालान के 38 हजार
By
Posted on