Connect with us

उत्तराखण्ड

खिला मौसम तो चहके पर्यटक, नैनीताल हुआ गुलजार, अब आस पास ढहरने की जगह खोज रहे पर्यटक

Published

on

कमल जगाती

नैनीताल- उत्तराखंड के नैनीताल व आसपास के पर्यटन स्थलों में मौसम सुहावना होते ही पर्यटकों की भीड़ लग गई। पर्यटक खिली धूप में हिमालय के दर्शन करने पहुंचे तो पर्यटन व्यवसाइयों ने कहा कि महाराज के आशीर्वाद से मौसम खुला और उन्हें रोजगार मिला है।
नैनीताल और आसपास के अन्य पर्यटन क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से ओलावृष्टि और बरसात ने आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है।

आज सुबह आसमान खुला और धूप के दर्शन हुए। ऐसे में वीकेंड मनाने आए पर्यटक भी उत्साहित होकर हिमालय दर्शन समेत अन्य पर्यटन स्थल पहुंच गए। खिली धूप के बीच बादलों के नीचे बैठने के साथ ही हिमालय की चोटियों का विहंगम दृश्य उभर पड़ा। यहां का मौसम खुलने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे और वो दूरबीनों के माध्यम से बर्फ से भरी चोटियों को निहारने के लिए टूट पड़े। हिमलर दर्शन नामक स्थल से बर्फीली चोटियों के मनोरम दृश्य सैलानियों को लुभाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस जगह की सुंदरता और यहां का बेहतरीन वातावरण सैलानियों की पसंदीदा जगह में से एक है। हिमालय को देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं। हिमालय दर्शन से आप नंदा कोट, अन्नपूर्णा पार्ट 1, शिवालिक रेंज, ग्रेटर हिमालय, हाथी पर्वत, गौरी पर्वत, नंदा खाट, नंदा देवी, पंचाचूली, त्रिशूल, नंदा देवी ईस्ट/वैस्ट, कामेट, मैक टोली, नीलकंठ जैसे अन्य बर्फीली पर्वत श्रृंखलाओं को देख सकते हैं। यहां आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक होता है, जब बदल और कोहरा नहीं होता है और धूप खिली हुई होती है। पर्यटक यहां के दृश्यों को देखकर और यहां के वातावरण को महसूस कर एक अलग ही अनुभूति करते हैं।
हिमालय दर्शन में चाय, कॉफी और नाश्ते के अलावा ड्रेस, दूरबीन और अन्य पर्यटक गतिविधि चलाने वाले व्यवसायी भी पर्यटकों के आने से होने वाली आमदनी से अपना परिवार चलाते हैं।

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860