नई दिल्ली
उत्तराखंड में दुग्ध और गन्ना सहकारी समितियों के चुनावों का ऐलान, जून से शुरू होगी प्रक्रिया
देहरादून। राज्य में लंबे समय से अधर में लटके दुग्ध और गन्ना सहकारी समितियों के चुनावों की प्रक्रिया आखिरकार शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने इन समितियों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके तहत गन्ना समितियों के चुनाव 20 जून से जबकि दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के चुनाव 27 जून से शुरू होंगे।
प्राधिकरण को अपर आयुक्त गन्ना की ओर से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कराने का अनुरोध किया गया था, जिसके बाद गन्ना सहकारी समितियों में सामान्य निकाय प्रतिनिधियों के चुनाव की अधिसूचना जारी की गई। इस प्रक्रिया के तहत 20 जून से नामांकन और अन्य गतिविधियां शुरू होंगी। गन्ना समितियों की प्रबंध कमेटियों का चुनाव चार जुलाई को होगा जबकि सभापति, उपसभापति और अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों (डेलीगेट्स) का चुनाव पांच जुलाई को संपन्न कराया जाएगा।
दूसरी ओर दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में प्रबंध कमेटी के लिए चुनाव 27 जून को कराए जाएंगे। इसके बाद 28 जून को इन समितियों के सभापति और उपसभापति का चुनाव कराया जाएगा।
सहकारिता क्षेत्र के जानकारों के अनुसार, इन चुनावों से समितियों में लंबे समय से रुके संचालन और विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही समितियों में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ेगी। चुनावी प्रक्रिया की घोषणा के बाद समितियों में सक्रिय सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है।
