नैनीताल
बेतालघाट गोलीकांड के तीन आरोपी फिल्मी अंदाज में यूपी से गिरफ्तार
नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी मामले में मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू और उसके दो साथियों को पुलिस ने यूपी के लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को भीरा कस्बे में मेडिकल स्टोर पर दवा खरीद रहे तीनों आरोपियों को सादे लिबास में पहुंची पुलिस टीम ने पिस्टल की नोक पर दबोचा। गिरफ्तारी का अंदाज किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है।
14 अगस्त को मतदान के दौरान प्रतिद्वंद्वी समर्थकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस हमले में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन घायल हो गए थे। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी अमृतपाल और उसके साथियों की तलाश में दबिश दे रही थी। बुधवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी यूपी में छिपे हैं। पुलिस ने संदिग्ध थार गाड़ी का पीछा किया, जो भीरा कस्बे में पंजाब मेडिकल स्टोर पर रुकी। जैसे ही आरोपी दवा लेने उतरे, पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा। उनके पास से 32 बोर की पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों में अमृतपाल उर्फ पन्नू निवासी रोशनपुर गूलरभोज, गुरमीत सिंह उर्फ पारस निवासी ग्राम बेरिया दौलत, और प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर निवासी मुंडिया कला बहादुरगंज शामिल हैं। पुलिस टीम में बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद समेत उप निरीक्षक फिरोज और अन्य जवान शामिल रहे।
गौरतलब है कि 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान लगभग 40–50 लोगों का समूह वाहनों को रोककर कांग्रेस समर्थित बीडीसी सदस्यों से खींचतान करने लगा। जब सदस्य काबू में नहीं आए तो एक युवक ने तीन राउंड फायरिंग कर दी थी। 15 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने इस लापरवाही पर बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को निलंबित करने और सीओ भवाली के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की थी
