हरिद्वार- ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले व्यापारी को नकली सोना बेचकर दो लाख की टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकली सोने के 13 अदद पेंडल बरामद किया है। प्रत्येक का वजन 10 ग्राम है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, अनुज श्याम रस्तोगी पुत्र श्याम नारायण रस्तोगी निवासी नई बस्ती भीमगोड़ा ने तहरीर देकर बताया कि उनकी नई बस्ती भीमगोड़ा स्थित न्यू रस्तोगी ज्वेलर्स नामक दुकान पर दो पुरुष व एक महिला आए। जिन्होंने कारोबारी को विश्वास में लेकर सोने के आभूषण बेचने की बात कही इसके बाद महिला ग्रुप में भी पेंडल खरीदने की बात तय हुई लेकिन ₹200000 कारोबारी ने तीनों व्यक्तियों को दे दिए बाद में संदेह होने पर उसने आभूषणों की सही से जांच की जिसमें वह नकली निकल कर सामने आए धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यापारी ने पुलिस को अवगत कराया जिसके बाद पुलिस तुरंत आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। कुछ ही घंटों के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि लीला भोपा पुत्र सामन्ता लाल निवासी ग्राम मस्तपुर थाना मण्डी गोविन्द गढ जिला अलवर राजस्थान उम्र50 वर्ष, सोनू भोपा पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम विगास मोड़ थाना सदर दौसा गिन्ना दौसा राजस्थान उम्र लगभग 28 वर्ष, अभियुक्ता सावत्री देवी पत्नी धर्मवीर भोपा निवासी ग्राम राणोली थाना दोसा सदर जिला दोसा राजस्थान उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तगणों के कब्जे से 13 अदद पेडल पीली धातु (नकली सोने के) प्रत्येक का वजन 10-10 ग्राम है। पुलिस टीम में खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल भारती रावत रहे।
नकली सोना बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
By
Posted on