हल्द्वानी
हल्द्वानी में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत
हल्द्वानी। हल्द्वानी में शुक्रवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ये हादसे बरेली रोड, रामपुर हाईवे और नैनीताल रोड पर हुए।
पहला हादसा: बरेली रोड
बरेली रोड गौजाजाली बिचली गेट के पास सुबह करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में तीनपानी निवासी चंद्रपाल के 19 वर्षीय पुत्र नरेश राजपूत की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, नरेश अपनी मां को खाना देकर घर लौट रहा था। उसकी मां किसी प्रतिष्ठान में काम करती है। इस दर्दनाक हादसे में नरेश के शरीर के चिथड़े उड़ गए।
दूसरा हादसा: रामपुर हाईवे
गुरुवार रात रामपुर हाईवे में टांडा जंगल के पास हल्द्वानी आ रही एक अज्ञात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में पेशे से अधिवक्ता बताए जा रहे ग्रेटर नोएडा पार्ट-2 निवासी 43 वर्षीय जयेंद्र सेवदा पुत्र श्यामा प्रसाद सेवदा की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
तीसरा हादसा: नैनीताल रोड
गुरुवार देर रात नैनीताल रोड भोटिया पड़ाव पर हुए सड़क हादसे में हिटकाल, जिला बेलगाम, कर्नाटक निवासी जवान 43 वर्षीय पासवा राज पुत्र कटप्पा की मौत हो गई। वह हल्द्वानी कहां और किस कार्य से आए थे, पुलिस इसका पता लगा रही है। पुलिस ने बताया कि पासवा राज सेना में कार्यरत थे।
पुलिस कार्रवाई
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि सभी के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इन हादसों से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इस पर लगाम लगाने की मांग की है।
मृतकों के परिवारों में मातम
इन हादसों में जान गंवाने वालों के परिवारों में मातम छाया हुआ है। नरेश, जयेंद्र और पासवा राज के असमय निधन से उनके परिजनों और मित्रों को गहरा सदमा लगा है।
