हल्द्वानी। लालकुआं के अलग-अलग क्षेत्रों में तीन युवाओं की मौत से गमगीन माहौल रहा। हाईवा ट्रक चालक को लेकर लेकर लोगों में गुस्सा बना हुआ है। साल के पहले दिन नव वर्ष की खुशियां पूरे क्षेत्र से गायब रहीं।
रविवार रात हुई घटना में किच्छा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने लालकुआं से सुभाषनगर की ओर बाइक से जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के बंफर में फंस गई। जिसमें बलवंत फंसा रह गया, जबकि अजीत मंडल को कुचलता हुआ ट्रक आगे बढ़ गया। चालक ट्रक में फंसी बाइक और युवक को घसीटता ले गया। बलवंत की चीत्कार रात के अंधेरे में सड़क एवं ट्रक के बीच दबकर रह गई। रात में ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को बरामद कर फरार आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
वहीं सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे काररोड से लालकुआं की ओर बाइक से जा रहे तीन युवकों को लालकुआं से बिंदुखत्ता की ओर जा रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। उनमें से दो को एसटीएच और एक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसटीएच में भर्ती अमित गिरी गोस्वामी पुत्र सुरेश गिरी गोस्वामी की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पिंटू (27) का उपचार चल रहा है। निजी अस्पताल में भर्ती अखिलेश पुत्र जगमोहन की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि एक युवक की मौत हुई है, जबकि अन्य का उपचार चल रहा है।
हल्द्वानी में अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क हादसों में तीन युवाओं की मौत
By
Posted on