हल्द्वानी
अमृतपुर-जमरानी रोड पर 31 मई तक बंद रहेगा यातायात, प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग के निर्देश दिए
हल्द्वानी। जमरानी बांध परियोजना के अंतर्गत चल रहे चौड़ीकरण और अन्य निर्माण कार्यों के कारण अमृतपुर-जमरानी रोड पर 31 मई तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। यह निर्णय सुरक्षा और निर्माण कार्यों की सुचारू प्रगति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस दौरान मार्ग के डहरा क्षेत्र में (किमी 1.05 से 1.27 तक) यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पीआर चौहान ने जानकारी दी कि इस मार्ग पर चौड़ीकरण के साथ रॉक बोल्टिंग और शॉर्टक्रीट जैसे तकनीकी कार्य किए जाने हैं। इन कार्यों के लिए भारी डंपरों और निर्माण सामग्री की आवाजाही आवश्यक है, जिससे सड़क पर सामान्य यातायात संभव नहीं हो पाएगा। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है।
प्रशासन ने कार्यदायी संस्था उत्तराखंड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए। इसके लिए आवश्यकतानुसार पेड़ों के पातन की अनुमति वन विभाग से प्राप्त करने को कहा गया है।
प्रशासन का कहना है कि निर्माण कार्यों के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने और जनहित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। वैकल्पिक मार्ग तैयार होने के बाद स्थानीय लोगों और आवश्यक सेवाओं को आवाजाही में कोई कठिनाई नहीं होगी। प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि कार्य में तेजी लाएं ताकि निर्धारित समय में परियोजना पूर्ण की जा सके।
