हल्द्वानी
स्व. इंदिरा हृदयेश की चतुर्थ पुण्यतिथि पर हल्द्वानी में श्रद्धांजलि सभा, सभी दलों के नेता हुए शामिल
हल्द्वानी। उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को उनकी चतुर्थ पुण्यतिथि पर हल्द्वानी में सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में न केवल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, बल्कि व्यापारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं और आम जनमानस ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और उनके योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

शुक्रवार को सौरभ होटल में आयोजित सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने स्व. इंदिरा हृदयेश को संसदीय कार्यों की दक्षता में अद्वितीय बताते हुए कहा कि उनके समर्पण और राजनीतिक समझ की प्रशंसा विरोधी दलों ने भी की है। उन्होंने कहा कि डॉ. इंदिरा का सपना था कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य बने जहां लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल जैसी मूलभूत सुविधाएं सहजता से मिलें।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही डॉ. इंदिरा ने इसके विकास की नींव रखी और निरंतर समर्पण से काम किया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने उनके पहले कार्यकाल को ही उनकी राजनीतिक परिपक्वता की मिसाल बताया।
पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह ने सभा में उमड़ी भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि जनता उन्हें कितना प्यार करती थी। उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस के युवा नेताओं को उनसे मार्गदर्शन मिला है और हम सभी का दायित्व है कि उनके दिखाए मार्ग पर चलें।
डॉ. इंदिरा के पुत्र व विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, चिड़ियाघर और अंतरराज्यीय बस अड्डे की कल्पना उनकी ही थी, लेकिन उनके जाने के बाद इन परियोजनाओं को रोक दिया गया।
सभा में जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी, सतनाम सिंह सहित कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। खास बात रही कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत, राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू व अन्य भाजपा नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जिससे स्व. इंदिरा हृदयेश के प्रति सर्वदलीय सम्मान झलकता है।
सभा में बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक व व्यापारी संगठन के लोग उपस्थित रहे और स्व. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
