कुमाऊं मंडल में पांच हजार माल वाहक वाहनों के पहिए थमने से पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों तक आपूर्ति लड़खड़ा गई
हल्द्वानी। विभिन्न मांगों पर सुनवाई नहीं होने से नाराज ट्रक यूनियनों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इससे कुमाऊं मंडल में पांच हजार माल वाहक वाहनों के पहिए थम गए। पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों तक आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई। देवभूमि ट्रक ऑनर्स वेलफेयर महासंघ के नेतृत्व में ट्रक मालिक-चालकों ने रानीबाग तिराहे पर धरना-प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने तीन दिन में सुनवाई नहीं होने पर आज से गैस समेत अति आवश्यक वस्तुओं के वाहनों का संचालन भी ठप करने की चेतावनी दी।
एसोसिएशन की ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी इकाई के नेतृत्व में सदस्य मंगलवार सुबह रानीबाग तिराहे पर एकत्र हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ओवरलोडिंग के नाम पर ट्रक चालकों का लंबे समय से उत्पीड़न कर अवैध वसूली की जा रही है। चालान का असल अधिकार किसके पास है इस बात की भी जानकारी नहीं है। ट्रक मालिक सभी तरह के टैक्स का भुगतान कर रहे हैं। उत्पीड़न और अवैध वसूली से वह मानसिक रूप से परेशान हैं। यूनियन अध्यक्ष राकेश जोशी ने कहा कि तीन दिन में मांगें पूरी नहीं होने पर अति आवश्यक वस्तुओं के वाहनों का संचालन भी ठप कर दिया जाएगा। इसके लिए हल्द्वानी सहित कुमाऊं के सभी प्रवेश द्वारों पर यूनियनों की ओर से निगरानी टीमें तैनात की गईं हैं। प्रदर्शनकारियों में संयोजक डीके शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी, उपाध्यक्ष ललित रौतेला, महासचिव उमेश पांडे, मंसूर खान, गौरव कांडपाल, दिनेश बिष्ट आदि मौजूद रहे। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
यूनियन ने पहले दिन कुछ नरमी बरतते हुए बाहरी क्षेत्रों से पहाड़ों की ओर जाने वाली ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को छूट प्रदान की। पहाड़ी इलाकों से आई गाड़ियों को भी बगैर सामान लिए लौटा दिया। यूनियन अध्यक्ष ने कहा, बुधवार से बाहरी क्षेत्रों की गाड़ियों को भी रोका जाएगा। रसोई गैस ढुलान करने वाले ट्रक चालकों ने भी हड़ताल को समर्थन देते हुए गैस गाड़ियों का संचालन ठप रखने का ऐलान किया।
कुमाऊँ में ट्रक यूनियनों की हड़ताल से आपूर्ति ठप, आज से गैस आपूर्ति हो सकती है बाधित
By
Posted on