उधमसिंह नगर
काशीपुर में चौकी से घर लौटे दो भाइयों ने खाया जहर, एलएलबी छात्र की हालत नाजुक
काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बसई में पुलिस चौकी में विवाद सुलझाने के बाद घर लौटे दो भाइयों ने जहर खा लिया। इनमें से एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है, जबकि दूसरे भाई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पीड़ित पिता ने एक पुलिस कर्मी पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।
ग्राम बसई निवासी लखपत सिंह गांव में सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाईस्कूल का संचालन करते हैं। उनका बड़ा बेटा गौरव यादव (21) स्कूल में उनकी मदद करता है, जबकि छोटा बेटा सौरभ यादव (20) काशीपुर के एक संस्थान में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। लखपत सिंह ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले पड़ोसी के खिलाफ अवैध शराब बेचने की शिकायत पुलिस को दी थी। इसके जवाब में पड़ोसी ने भी उन पर और उनके बेटों पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दे दी।
मंगलवार की शाम दोनों पक्षों को सूर्या चौकी में बुलाकर मामला शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया। समझौते के बाद शाम करीब छह बजे पिता लखपत सिंह अपने दोनों बेटों के साथ घर लौटे। महज आधे घंटे बाद, शाम साढ़े छह बजे सौरभ और गौरव ने घर पर सल्फास खा लिया। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सौरभ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
लखपत सिंह का आरोप है कि पुलिस चौकी में तैनात एक पुलिस कर्मी ने उनके बेटों के साथ दुर्व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न किया, जिससे आहत होकर दोनों ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
