अल्मोड़ा। भाकपा माले राज्य सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। प्रदेश में आए दिन हत्या, महिला अपराध और दलित उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बीते दिनों हरिद्वार जिले के बहादराबाद में एक नाबालिग युवती के गैंगरेप और हत्या में भाजपा नेता और अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष आदित्यराज सैनी का नाम आया है. भाजपा ने उनको पार्टी से तो निकाला है, लेकिन गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है।
कामरेड मैखुरी ने कहा कि, बीते दिनों अल्मोड़ा जिले में चार वनकर्मी आग बुझाते हुए मारे गए. साल दर साल वनाग्नि की घटनाएं होने के बावजूद आग बुझाने का कोई प्रभावी तंत्र और उपकरणों का इंतजाम भाजपा सरकार नहीं कर सकी है. उच्चतम न्यायालय की फटकार के बावजूद राज्य की भाजपा सरकार लापरवाह बनी रही और निर्दोषों को उसकी लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ी।
बैठक में उत्तराखंड में विधानसभा के दो उपचुनावों- बद्रीनाथ और मंगलौर में भाकपा(माले) प्रदेश की जनता से भाजपा को सबक सिखाने की अपील की. बद्रीनाथ विधानसभा का उपचुनाव तो भाजपा ने प्रदेश की जनता पर थोप दिया है. भाजपा की तोड़-फोड़, खरीद-फरोख्त की राजनीति के चलते प्रदेश पर इस अतिरिक्त उपचुनाव का बोझ पड़ा था. कल तक भाजपा जिस व्यक्ति को भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल भेजने का दम भरती थी,आज उसी व्यक्ति को वे विधानसभा भेजने के लिए वे ज़ोर लगाए हुए हैं. इसलिए भाकपा माले भाजपा प्रत्याशियों को हराने और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को उप चुनाव में जिताने की अपील करती है।
राज्य कमेटी की मीटिंग में पार्टी का विस्तार करने, छात्रों नौजवानों महिलाओं किसानों मजदूरों के मुद्दों को सामने लाने और उनके बीच पार्टी को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान संचालित करेगी।
बैठक में भाकपा (माले)
उत्तराखंड राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य डा कैलाश पांडेय, के.के बोरा, आनंद सिंह नेगी, अतुल सती, ललित मटियाली, विमला रौथाण, किशोरी लाल, एडवोकेट कैलाश जोशी, अंकित उछोली, अतुल सती आदि शामिल रहे।