भुजान क्षेत्र में ट्रैक्टर कोसी नदी में गिरा, खटीमा में सड़क किनारे गड्ढे में पलटा
हल्द्वानी। समीपवर्ती भुजान क्षेत्र में शनिवार तड़के एक ट्रैक्टर कोसी नदी में गिरने से चालक की मौत हो गई। राजस्व उपनिरीक्षक पंकज सिंह फर्त्याल के अनुसार चालक के स्वजन को सूचना भेजने के साथ शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है।
दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। इड़ा बाराखाम (द्वाराहाट) निवासी धीरज सिंह नेगी (34) हल्द्वानी से नया ट्रैक्टर खरीद गांव की ओर रवाना हुआ। रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र के समीप ट्रैक्टर कोसी नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चला गंभीर रूप से घायल धीरज को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पहले भी इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं।
वहीं खटीमा में सड़क किनारे गड्ढे में ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पति की मौत की सूचना पाकर पत्नी बदहवास हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
ग्राम गांगी निवासी उमेश कुमार (37) पुत्र चंदीप प्रसाद शनिवार सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर पर सवार होकर ऐंचताबिही मार्ग स्थित अपने गन्ने के खेत की ओर जा रहा था। परिजनों ने बताया कि रास्ते में अचानक ट्रैक्टर के आगे कोई जानवर आ गया था। जानवर को बचाने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया जिससे उमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की सूचना पाकर पहुंचे विधायक भुवन कापड़ी ने परिजनों को सांत्वना दी। उमेश अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गया है। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गरमपानी और खटीमा में ट्रैक्टर दुर्घटना में दो लोगों की मौत
By
Posted on