किडनी की बीमारी से मासूम बच्ची की मौत के बाद पिता ने कराई उसकी आंखें दान
हरिद्वार। मासूम बच्ची की अकाल मौत के बाद दुखी मां-बाप ने बेटी की आंखें दानकर दो परिवारों के अंधेरे जीवन में रोशन भर दी है।
शिवालिक नगर हरिद्वार निवासी अभिप्रेरिता की किडनी की बीमारी से मौत हो गई। पिता दीपेश चंद्र प्रसाद बताया कि 11 साल की बच्ची की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। इस बीच उन्होंने निर्णय लिया कि वह बच्ची की नेत्र को दान करेंगे। ताकि बेटी अभिप्रेरिता मरकर भी किसी दूसरे के आंख में जिंदा रहे। उन्होंने दधीचि समिति से संपर्क किया।
दधीचि समिति देहरादून के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल ने बताया कि बच्ची के पिता दीपेश चन्द्र प्रसाद समिति के कार्य से प्रेरित होकर अपनी बेटी की आंखें दान करवाने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र चांदना ने निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश को सूचित किया। संस्थान की टीम डॉ. हिमानी और सोहन सिंह ने जाकर कॉर्निया प्राप्त किये। बताया कि इस नेत्रदान के जरिये दो लोग इस सुन्दर संसार को देख पाएंगे। निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट प्रशासन ने नेत्रदान सेवा भावना की प्रशंसा की।
11 साल की अभिप्रेरिता की आंखों से दुनिया देख सकेंगे दो लोग
By
Posted on