रामपुर रोड बेलबाबा मंदिर के पास तिजोरी तोड़कर नगदी लेकर हो गए थे फरार
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में महिंद्रा कार शोरूम में हुई चोरी की घटना का खुलासा एसएसपी नैनीताल ने बुधवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में खुलासा किया। पुलिस ने मामले में आरोपी दो चारो को गिरफ्तार कर उनकी चोरी हुई नकदी, तिजोरी और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया है।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि वादी संजय अग्रवाल ने उनके रामपुर रोड स्थित बजरंग मोर्टर में चोरी की घटना को लेकर एक तहरीर कोतवाली पुलिस को दी थी, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। एसएसपी मीणा ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। टीमों ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों का जायज़ा लिया और पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना में संलिप्त चोरों की सूचना मिली, जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के तेजाजीनगर क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके क़ब्ज़े से चोरी हुई धनराशि बरामद की और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी अपने क़ब्ज़े में लिया।
पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के रहने वाले है तथा इनके द्वारा प्राईवेट कार को प्रतिदिन 3000 की दर से किराये में लिया गया तथा उससे दिनांक 14.10.2023 को हल्द्वानी पहुंचकर शोरूमों की रेकी गयी। जिसके बाद मौका पाकर रामपुर रोड स्थित महिन्द्रा के शोरूम में रात के समय घुसकर वहां रखी तिजोरी उठाकर गाड़ी में डालकर ले गये व बैलबाबा से आगे टांडा जंगल पर इनके द्वारा तिजोरी को लोहे के धन से तोड़ा गया और उसमें रखकर लाखों की नगदी लेकर फरार हो गये। जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। पुलिस ने 2.3 लाख रुपये नकदी, शोरूम से चोरी की गयी तिजोर व उसे तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का घन (बड़ा हथौडा) और रोडा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल मोहिले पुत्र कमल मोहिते और करन चौहान पुत्र सीताराम निवासीगण मरीमाता मोरोद थाना तेजाजीनगर, इन्दौर मध्यप्रदेश शामिल हैं, तथा फरार दो आरोपियों विजय काना व शिवा चौहान की तलाश जारी है। पुलिस टीम में एसएसआई महेंद्र प्रसाद, एसआई सुशील जोशी, एसआई जगदीप नेगी, एसआई पंकज जोशी, एसआई फिरोज आलम, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, ललित कुमार, कांस्टेबल बंशीधर
जोशी, नवीन राना, तारा सिंह व अनिल गिरी शामिल थे।
हल्द्वानी के महिंद्रा शोरूम से तिजोरी उठाकर ले जाने वाले दो शातिर इंदौर से गिरफ्तार
By
Posted on