हरिद्वार में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता शुरू
हरिद्वार। सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में तीन दिवसीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया। प्रतियोगिता में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौढ़ी तथा ऊधमसिंह नगर की हाकी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
राज्य की आठ जिलों की टीमें कर रही प्रतिभाग
सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ने किया उद्घाटन
हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने आवासीय बालिका छात्रावास के खिलाडियों के लिए सांसद निधि से एक बस उपलब्ध कराने की घोषणा की। डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का जिक्र करते हुए कहा कि वंदना कटारिया
ने हॉकी के क्षेत्र में प्रदेश व देश का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने
बालिकाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड की बालिकाएं हर क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि वंदना कटारिया की माता शोरण देवी को सम्मानित किया गया। उनके द्वारा हॉकी खिलाड़ियों को
अपनी ओर से हाकी स्टिक वितरित की गई। इस दौरान विधायक आदेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, सीडीओ प्रतीक जैन समेत कई लोग मौजूद रहे।