हल्द्वानी
हल्द्वानी में सप्ताहांत ट्रैफिक डायवर्जन लागू, भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
हल्द्वानी: गर्मी की छुट्टियों और वीकेंड के चलते हल्द्वानी व नैनीताल आने वाले पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने शनिवार 4 मई और रविवार 5 मई के लिए विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। यह डायवर्जन 4 मई को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। भारी वाहनों की आवाजाही पर भी आंशिक रोक लगाई गई है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।
डायवर्जन की प्रमुख बातें:
- बरेली रोड से पहाड़ को जाने वाले वाहन अब तीनपानी फ्लाईओवर से होकर गौलापार रोड, नरीमन तिराहा और फिर काठगोदाम के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगे।
- रामनगर व बाजपुर की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा करने वाले वाहन कालाढूंगी से होते हुए मंगोली मार्ग से गुजरेंगे।
- नैनीताल, भीमताल व भवाली के पार्किंग स्थल यदि 80% से अधिक भर जाते हैं, तो पर्यटक वाहनों को हल्द्वानी की अस्थायी पार्किंग—गौलापार स्टेडियम स्थित ISBT पार्किंग—में रोका जाएगा।
- आवश्यक सेवाओं वाले भारी वाहन जैसे दूध, फल, सब्जी, गैस और ईंधन ले जाने वाले वाहनों का प्रवेश दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
नैनीताल के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था:
- कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटक वाहन, यदि नगर के भीतर पार्किंग फुल हो जाती है, तो उन्हें अस्थायी पार्किंग रूसी-1 व नारायण नगर कालाढूंगी रोड में पार्क किया जाएगा।
- हल्द्वानी से आने वाले पर्यटक वाहन रूसी-2 (हल्द्वानी रोड) स्थित पार्किंग में खड़े किए जाएंगे, जहां से उन्हें शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा।
- भीमताल मार्ग से आने वाले पर्यटक वाहन विकास भवन, भीमताल से संचालित शटल सेवा द्वारा भवाली, कैंचीधाम जैसे गंतव्यों तक पहुंचेंगे।
पुलिस प्रशासन का यह कदम पर्यटक सीजन में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से नियमों का पालन करने और सहयोग करने की अपील की है।
