नैनीताल
पाइप हटाने गई महिला गधेरे में बही, शव दो किमी दूर मिला
घटना स्थल पर हुआ पोस्टमार्टम, विधायक रामसिंह कैड़ा ने जताया दुख
मुक्तेश्वर। नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के बना गांव में बुधवार को भारी बारिश के बीच हुए दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय महिला की जान चली गई। खेत की सिंचाई के लिए गधेरे में डाला गया पाइप हटाने गई महिला तेज बहाव में बह गई। गुरुवार सुबह महिला का शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर बरामद हुआ।
मृतका की पहचान पुष्पा देवी (45 वर्ष), पत्नी देवेंद्र सिंह, निवासी बना, थाना मुक्तेश्वर के रूप में हुई है। यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 3 बजे का बताया जा रहा है, जब पुष्पा देवी खेत की सिंचाई के लिए डाले गए पाइप को बारिश के तेज बहाव के बीच हटाने गईं। तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वह गधेरे की तेज धार में बह गईं।
महिला के बहने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने खुद तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रात 11 बजे परिजनों ने मुक्तेश्वर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात करीब एक बजे तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा और तेज बहाव के कारण कोई सुराग नहीं मिल पाया।
गुरुवार सुबह रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों के साथ खोजबीन दोबारा शुरू की, जिसके बाद महिला का शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर बरामद हुआ। सूचना पर भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी।
विधायक कैड़ा के निर्देश पर पोस्टमार्टम घटना स्थल पर ही करवाया गया, जिससे शव परिजनों को समय पर सौंपा जा सके। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को परिवार को सौंप दिया। वही गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
पुष्पा देवी अपने पीछे पति देवेंद्र सिंह, तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गई हैं। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने की मांग की है।
