बाबा श्री केदारनाथ जी की पावन धरा, देवभूमि उत्तराखण्ड ने 'जो राम को लाए हैं', उन्हें पुन: लाने का संकल्प ले लिया है। हर बूथ पर राष्ट्रवाद का कमल खिलने जा रहा है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 13, 2024
यहां नैनीताल लोक सभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं… https://t.co/GZBhGhUdys
हल्द्वानी में एमबी इंटर कालेज मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचे यूपी की सीएम योगी
हल्द्वानी। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट में चुनावी माहौल को गरमाने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनसभा ने को संबोधित किया।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा श्री केदारनाथ जी की पावन धरा, देवभूमि उत्तराखंड ने ‘जो राम को लाए हैं’, उन्हें पुन: लाने का संकल्प ले लिया है। हर बूथ पर राष्ट्रवाद का कमल खिलने जा रहा है। मिशन-2024 के इस चुनाव में योगी ने पहली बार उत्तराखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। स्टार प्रचारक के लिए प्रदेश में योगी व धामी की जनससभा एमबी इंटर कालेज मैदान में आयोजित की गई। इसके लिए संगठन स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई थी।