थानो क्षेत्र स्थित उत्तराखंड होमगार्ड के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में ऑब्सटेकल ट्रैक आम लोगों के लिए खोला
देहरादून। अब सेना या फिर पुलिस की भर्ती के लिए तैयारी करने वाले युवा होमगार्ड के ट्रैक पर निशुल्क प्रशिक्षण ले सकेंगे। थानो क्षेत्र स्थित उत्तराखंड होमगार्ड के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में ऑब्सटेकल ट्रैक (बाधा ट्रैक) आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इसमें आम लोग भी रोमांच के लिए दौड़-भाग कर सकेंगे। बता दें कि होमगार्ड के ट्रेनरों की निगरानी में यह प्रशिक्षण होगा।
कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने बताया कि इस ट्रैक में स्ट्रैट बैलेंस, क्लियर जंप, गेट वॉल्ट, जिग-जैग बैलेंस, छह फीट की वॉल क्लाइंबिंग, डबल जंप, राइट वॉल्ट, लेफ्ट वॉल्ट और दम-दमा शामिल हैं। इसके अलावा बर्मा ब्रिज तथा हैंड एंड फुट वॉक रुकावटें भी लगाई गई हैं। ऑब्सटेकल ट्रैक को आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है, जिसमें 18 वर्ष से 35 वर्ष तक आयु के महिला तथा पुरुष प्रैक्टिस कर सकते हैं।
महिला तथा पुरुष जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पुलिस, होमगार्ड्स तथा सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह अभ्यास बहुत ही फायदेमंद होगा।
प्रशिक्षण ट्रेनरों की मौजूदगी में सुबह नौ बजे से दो बजे तक होगा। किसी भी स्कूल, कॉलेज के लिए यह अभ्यास कोर्स 10 दिन का प्रस्तावित है। प्रत्येक दिवस 2 घंटे अभ्यास कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9411111994 और 0135-2784473 पर संपर्क करें।
सेना या फिर पुलिस की भर्ती के लिए तैयारी करने वाले युवा होमगार्ड के ट्रैक पर निशुल्क प्रशिक्षण ले सकेंगे
By
Posted on