अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
लोहाघाट: खीड़ी गांव में शादी का खाना खाने के बाद 108 लोग बीमार, पांच अस्पताल में भर्ती
लोहाघाट। चम्पावत जिले के गुमदेश क्षेत्र के खीड़ी गांव में शादी का भोजन करने के बाद एक ही रात में 108 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इनमें से पांच लोगों को गंभीर हालत में लोहाघाट उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी 103 मरीजों का प्राथमिक उपचार गांव में ही किया गया। फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को खीड़ी गांव से बारात बाराकोट के आली पट्यूड़ा गांव गई थी। शुक्रवार को शादी के बाद दूल्हे पक्ष की ओर से गांव में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। भोज में आमतौर पर पहाड़ों में बनने वाले सात्विक व्यंजन जैसे दाल, चावल, रायता, सब्जी, चटनी और पूड़ी आदि परोसे गए थे। शुक्रवार की रात भोजन के बाद गांव में कई लोगों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार की शिकायत होने लगी। रात करीब दो बजे तक गांव में हालात बिगड़ने लगे, जिससे पांच गंभीर मरीजों को निजी वाहनों की मदद से लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाया गया।
अस्पताल में भर्ती मरीजों में 46 वर्षीय मनी देवी और 30 वर्षीय नरेश गिरि (दोनों निवासी खीड़ी), 37 वर्षीय सीमा देवी पत्नी गोवर्धन (निवासी लोहाघाट), 42 वर्षीय कलावती देवी पत्नी स्व. पूरन नाथ और 35 वर्षीय राकेश नाथ पुत्र लक्ष्मण नाथ (दोनों निवासी हरखेड़ा) शामिल हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।
शनिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीमों को गांव भेजा गया। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और सभी मरीजों की स्थिति अब सामान्य है। उन्होंने कहा कि फूड प्वाइजनिंग के कारणों की जांच की जा रही है।
इधर, तहसीलदार जगदीश नेगी ने बताया कि गांव में कुल 108 मरीजों का उपचार किया गया है। बीमारों में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। गांव में स्वास्थ्य शिविर के जरिए लोगों की जांच और इलाज लगातार जारी है। ग्रामीणों ने भी इस घटना से सबक लेते हुए अब किसी भी आयोजन में साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का संकल्प लिया है।
